
प्रदेश के सभी सरकारी भवनों को अब सोलर एनर्जी से बिजली दी जाएगी ताकि बिजली के प्राकृतिक रूप के दोहन को बढ़ाया जा सके. यह जानकारी ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने मंडी में आयोजित दो दिवसीय सोलर एनर्जी फेयर के दौरान दी. अनिल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है . इसके लिए जिला स्तर पर सोलर एनर्जी फेयर लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को एक ही स्थान पर सारी जानकारी भी मिले और मौके पर ही आवेदन भी कर सकें. उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति अपने घर पर सोलर एनर्जी का रूफ टॉप लगाएगा उसकी 5 वर्षों तक मेंटेनस की जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होगी. अनिल शर्मा ने बताया कि सरकार ने 250 दलित बस्तियों में सोलर लाइट लगाने का निर्णय लिया है. अनिल शर्मा ने बताया कि सरकार रूफ टॉप लगाने पर 70 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. (रिपोर्ट- वीरेंदर )
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2G0i6jM
0 comments:
Post a Comment