
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (एचपीयू) के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान (इक्डोल ) में हुए प्रोस्पेक्टस घोटाले के मामले पर मंगलवार को वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने इस मामले की विजिलेंस जांच की मांग को लेकर वीसी ऑफिस का घेराव किया. छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को वीसी ऑफिस का गेट बंद करना पड़ा. एसएफआई ने आरोप लगाया कि प्रशासन आरोपियों की बचाने की कोशिश कर रहा है. यहीं नहीं मुख्य आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज नहीं की जा रही है. एसएफआई के मुताबिक यह पूरा घोटाला एक करोड़ 20 लाख रुपए का है और इसमें कई अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत है. सूत्रों की माने तो मुख्य आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और 20 लाख रुपए की राशि विश्वविद्यालय के खाते में जमा करवा दी है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2rkXrMY
0 comments:
Post a Comment