
कुल्लू जिला प्रशासन ने व्यास महाआरती के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है. समुद्रतल से करीब 4,361 मीटर ऊंचाई पर रोहतांग दर्रा के समीप ब्यास कुंड से निकलने वाली विपाशा, अर्जिकिया यानी व्यास नदी की महाआरती का आयोजन किया जाएगा. इस आरती में पारम्पारिक कुल्लवी वाद्ययंत्रों की धुनों पर विपाशा नदी की स्तुति की जाएगी. इस महाआरती के लिए प्रशासन ने कुल्लू के मौहल और जिया में से किसी एक स्थान का चयन किया जा रहा है. उस जगह पर हजारों लोग एक साथ महाआरती में भाग लिया करेंगे और कुल्लू जिला के अठारह करोड़ देवी देवताओं से विश्व की शांति की स्तुति करेंगे. इस आयोजन के माध्यम से जनता को पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश दिया जाएगा. इस आयोजन के माध्यम से लोगों को प्रकृति के संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा. (रिपोर्ट-तुलसी भारती)
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2PBDNWT
0 comments:
Post a Comment