
धर्मशाला का मैकलोड़गंज आम दिनों की अपेक्षा इन दिनों निर्वासित तिब्बतियों के लिए खास चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल निर्वासित तिब्बती सरकार की इन दिनों कशाग सचिवालय में जरनल हाउस चल रहा है. दस दिवसीय जरनल हाउस में देश-विदेश में रह रहे सरकार के तमाम सांसद अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं. इतना ही नहीं पहली दफ़ा निर्वासित तिब्बती सरकार के जरनल हाउस की चर्चा विश्व भर में ऑनलाइन देखने को मिल रही है. इसका देश और विदेश में रह रहे निर्वासित तिब्बती भी सीधा प्रसारण देख पा रहे हैं. दरअसल सदन में इन दिनों निर्वासित तिब्बतियों के 45 सांसदों की गहमागहमी भी खूब देखने को मिल रही है. हर सांसद अपने-अपने समुदाय विशेष की समस्याओं को सदन में चर्चा के लिए रख रहे हैं. बुधवार को हुई आठवें दिन की चर्चा में स्वास्थ्य, राजस्व, सुरक्षा, शिक्षा और संस्कृति विभाग के मंत्रियों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए. इसपर सदन में विस्तार से चर्चा भी हुई. निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसांग साग्ये ने निर्वासित तिब्बतियों की ओर से आने वाले उन तमाम सवालों पर भी खुलकर अपने विचार साझा किए जिसके तहत उनकी विदेश यात्रा और तिब्बत की आजादी को लेकर आंदोलन चल रहे हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2NMKVUo
0 comments:
Post a Comment