हाल ही में धर्मशाला से लापता हुए नाबालिग हर्ष को पुलिस ने सकुशल घर वापस पहुंचा दिया है. 14 साल का दिव्यांग हर्ष 29 अगस्त की सुबह घर से बिना बताए रहस्यमयी हालत में लापता हो गया था. न्यूज़18 ने भी हर्ष की गुमशुदगी की खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद पुलिस ने खबर की तस्दीक करते हुए नाबालिग को ढूंढ लिया. आखिर इतने दिन हर्ष कहां और किन हलातों में रहा.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2PxJLZ2








0 comments:
Post a Comment