
किन्नौर में फूलों का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्सव के दौरान सभी ग्रामवासी अपने कुल देवी देवताओं के साथ मंदिर परिसर में पूजा अचर्ना के बाद पालकी में देवी देवताओं के साथ पारम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप पर लोक नृत्य करते हैं. बता दें कि किन्नौर जिले के हर गांव में फूलों का उत्सव सभी प्रकार के नकदी फलों की कटाई से पूर्व शुरू होता है. पूरे साल अच्छी फसल होने की खुशी में गांव के लोग फूलों का उत्सव प्रति वर्ष भादो माह में मनाते हैं. इस उत्सव के लिए गांव के चुने हुए लोग पहाड़ों में जा कर ब्रह्म कमल व अन्य पवित्र फूल लेकर आते हैं और सभी ग्रामीणों में वितरित करते हैं. फूलों का उत्सव पांच दिनों तक आयोजित होता है और ये पांच दिन ग्रामीण मंदिर परिसर में दिन रात पारम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप पर नाचते गाते हैं. (किन्नौर से अरुण नेगी की रिपोर्ट)
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2IlV5oV
0 comments:
Post a Comment