
सोलन में डायनामिक इंडिया युवा मंडल की ओर से आयोजित 16वें हिमाचल उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या स्कूली बच्चों के नाम रही. इस अवसर पर खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया व बघाट चेयरमैन पवन गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. युवा मंडल के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को टोपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी गई. सांस्कृतिक संध्या में एसजे डांसिंग जोन ,गायिका इंदू बाला व् हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सभी का खूब मनोरंजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उत्सव शूलिनी मेले की तरह आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है जिससे वे अपनी प्रतिभा को सबके सामने पेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी वर्गों के लोगों को लाभ मिलता है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Olb1wW
0 comments:
Post a Comment