हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय में सरकारी स्कूल के अंडर 19 छात्र छात्राओं की तीन दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इस खेल प्रतियोगिता में कुल्लू जिला के 60 स्कूलों के करीब 500 छात्र छात्राएं भाग ले रही हैं. ढालपुर मैदान में तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन महिलाओं और पुरूषों दौड़ र्स्पधा हुई जिसमें छात्र वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में दीपक खराहल प्रथम,अक्षय बंजार द्वितिय,रजनीश भेखली ने तृतीय स्थान पर बाजी मारी,भाला फेंक प्रतियोगिता में आयुष एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल सेऊबाग प्रथम, कमल गौशाल द्वितीय,लक्ष्मीकांत बूछैहर तृतीय स्थान पर रहे.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2xaMHmY








0 comments:
Post a Comment