Kangra Viral Photos: कांगड़ा के जिलाधीश राकेश प्रजापति ने इस पर संज्ञान लेते हुये कांगड़ा के SDM से वर्चुअल मीटिंग करते हुये घटना की हर जानकारी ली. उसके बाद अपनी स्टेटमेंट जारी करते हुये कहा, कि ये वाकया बेहद शर्मसार कर देने वाला है. हम सब की मानसिकता पर ये कलंक के काले टीके की तरह है, जिसके दाग बेहद गहरे होंगे जिन्हें किसी वाशिंग पाउडर से नहीं धोया जा सकता. मगर इस घटना से सबक जरूर लिया जा सकता है.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2SNtfLv








0 comments:
Post a Comment