हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के लिए वीरवार को भुंतर एयरपोर्ट से दो हेलीकॉप्टर उड़ानों में 76 लोगों ने रोहतांग दर्रा आरपार किया. पहली उड़ान गोंधला और दूसरी उदयपुर के लिए रवाना हुई. तीसरी उड़ान समय नहीं मिलने के करण नहीं हुई. गौरतलब है कि जनजातीय क्षेत्र के लिए अभी भी 1073 लोग हेलीकॉप्टर उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं. करीब 332 ऑफिशियल और 741 नॉन ऑफिशियल हवाई उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं. लोकसभा चुनावों के लिए लाहौल स्पीति में सैंकड़ो लोगों को बाहर जाना है.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2I1EWaa








0 comments:
Post a Comment