हिमाचल प्रदेश के आर्मी कैंप पटसेउ से वायु सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू किए गए जिला कुल्लू में आनी के रहने वाले भगवान दास ने बताया कि ये दिन उसकी जिंदगी के सबसे चुनौतीपूर्ण दिन थे. भगवान ने बताया कि वे जिंगजिंगबार में बर्फ के बीच फंस गए थे और उनके पास आगे बढ़ने के लिए कोई साधन नहीं था और न ही वहां ठहने की व्यवस्था थी. मौसम साफ होने के बाद उन्होंने आगे बढ़ना ही बेहतर समझा और वे जिंगजिंगबार से पैदल ही चल पडे़.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2N6qlsQ








0 comments:
Post a Comment