Corona virus in Solan: सोलन में सोमवार को 108 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. सोलन में अब तक 13718 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिले में अब भी 2967 एक्टिव केस हैं. वहीं, 115 लोगों की मौत हो चुकी है.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/33jv7gV











Chamba Oxygen Plant: जिला में कोविड-19 रोगियों को छः स्थानों पर उपचार प्रदान किया जा रहा है, जहां कुल बिस्तरों की क्षमता 275 है तथा बिस्तरों की क्षमता को 105 तक और बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिला में कोविड-19 के 713 सक्रिय मामले हैं और 1.13 लाख लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है.
Heavy rainfall in Himchal: बर्फबारी के चलते लेह-मनाली राजमार्ग फिर से बंद हो गया है. लाहौल पुलिस के अनुसार, केलांग के आगे सभी प्रकार के वाहनों के लिए, पूर्ण रूप से अवरुद्ध है. राष्ट्रीय राजमार्ग-03 पर वाहनों को केवल केलांग तक आने-जाने की अनुमति है.
