 India's First Voter Shayam Sharan Negi: 1 जुलाई 1917 को जिला किन्नौर के कल्पा में जन्मे मास्टर श्याम शरण नेगी ने जब पहली बार अपने मत का प्रयोग किया था, उस समय वह बतौर अध्यापक सेवाएं दे रहे थे.
India's First Voter Shayam Sharan Negi: 1 जुलाई 1917 को जिला किन्नौर के कल्पा में जन्मे मास्टर श्याम शरण नेगी ने जब पहली बार अपने मत का प्रयोग किया था, उस समय वह बतौर अध्यापक सेवाएं दे रहे थे.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3hyaCnh











 
 NGT issue in Shimla: फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने के लिए सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता की राय ली गई है. मंत्री ने कहा कि राय लेने के बाद ही सरकार फैसला लेगी. अगर इससे भी बात नहीं बनती तो सरकार अन्य विकल्पों पर विचार करेगी.
NGT issue in Shimla: फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने के लिए सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता की राय ली गई है. मंत्री ने कहा कि राय लेने के बाद ही सरकार फैसला लेगी. अगर इससे भी बात नहीं बनती तो सरकार अन्य विकल्पों पर विचार करेगी. युवक के दो साथियों ने टनल के भीतर बने केबिन में घुस कर अपनी जान बचाई. युवक को आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
युवक के दो साथियों ने टनल के भीतर बने केबिन में घुस कर अपनी जान बचाई. युवक को आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. Driver and cook death in Solan: चालक देवेंद्र कुमार (37) निवासी आजादपुर नई दिल्ली और कुक लाल चंद (35) निवासी जनकपुरी, नई दिल्ली के रहने वाले थे.
Driver and cook death in Solan: चालक देवेंद्र कुमार (37) निवासी आजादपुर नई दिल्ली और कुक लाल चंद (35) निवासी जनकपुरी, नई दिल्ली के रहने वाले थे. Dead Body Found Near Pandoh: आसपास की पंचायतों में भी पता किया गया, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली है. शव की शिनाख्त करवाने का कार्य जारी है.
Dead Body Found Near Pandoh: आसपास की पंचायतों में भी पता किया गया, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली है. शव की शिनाख्त करवाने का कार्य जारी है. Himachal Board Exam declaration: परीक्षाएं 4 मई, 2021 से शुरू की जाएंगी. यह ऐलान शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर (Education Minister) ने किया है.
Himachal Board Exam declaration: परीक्षाएं 4 मई, 2021 से शुरू की जाएंगी. यह ऐलान शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर (Education Minister) ने किया है. Tourist in Himachal: ऐसे में हिमाचल के टूरिस्ट स्पॉट सैलानियों से पूरी तरह गुलजार हैं. हालांकि, कोरोना संक्रमण का भी खतरा अब फिर से बढ़ेगा.
Tourist in Himachal: ऐसे में हिमाचल के टूरिस्ट स्पॉट सैलानियों से पूरी तरह गुलजार हैं. हालांकि, कोरोना संक्रमण का भी खतरा अब फिर से बढ़ेगा.
 
 Posts
Posts
 
 

