 हिमाचल प्रदेश के आर्मी कैंप पटसेउ से वायु सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू किए गए जिला कुल्लू में आनी के रहने वाले भगवान दास ने बताया कि ये दिन उसकी जिंदगी के सबसे चुनौतीपूर्ण दिन थे. भगवान ने बताया कि वे जिंगजिंगबार में बर्फ के बीच फंस गए थे और उनके पास आगे बढ़ने के लिए कोई साधन नहीं था और न ही वहां ठहने की व्यवस्था थी. मौसम साफ होने के बाद उन्होंने आगे बढ़ना ही बेहतर समझा और वे जिंगजिंगबार से पैदल ही चल पडे़.
हिमाचल प्रदेश के आर्मी कैंप पटसेउ से वायु सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू किए गए जिला कुल्लू में आनी के रहने वाले भगवान दास ने बताया कि ये दिन उसकी जिंदगी के सबसे चुनौतीपूर्ण दिन थे. भगवान ने बताया कि वे जिंगजिंगबार में बर्फ के बीच फंस गए थे और उनके पास आगे बढ़ने के लिए कोई साधन नहीं था और न ही वहां ठहने की व्यवस्था थी. मौसम साफ होने के बाद उन्होंने आगे बढ़ना ही बेहतर समझा और वे जिंगजिंगबार से पैदल ही चल पडे़.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Qkbihf











 
 हिमाचल उत्सव की पांचवी सांस्कृतिक संध्या में सोलन में कलाकारों ने खूब धमाल मचाया. इस कार्यक्रम में सांसद वीरेंद्र कश्यप बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर और एल आर कॉलेज की चेयरमैन लोकेश भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में सोलन के प्रेस से जुड़े सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कांगड़ी गायक मोहित ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर लोगों को खूब मोहित किया.
हिमाचल उत्सव की पांचवी सांस्कृतिक संध्या में सोलन में कलाकारों ने खूब धमाल मचाया. इस कार्यक्रम में सांसद वीरेंद्र कश्यप बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर और एल आर कॉलेज की चेयरमैन लोकेश भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में सोलन के प्रेस से जुड़े सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कांगड़ी गायक मोहित ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर लोगों को खूब मोहित किया.
 Disclosure requirements to be finalised after elaborate deliberations with stakeholders
Disclosure requirements to be finalised after elaborate deliberations with stakeholders The e-Legend concept, set to debut at the Paris Motor Show this week, features a blue velvet and wood interior, where the driver can opt to relax and watch a movie while the car operates autonomously
The e-Legend concept, set to debut at the Paris Motor Show this week, features a blue velvet and wood interior, where the driver can opt to relax and watch a movie while the car operates autonomously Chennai-based Shilpa Mitha is populating Instagram with delectable mini meals
Chennai-based Shilpa Mitha is populating Instagram with delectable mini meals Space-rock’s stars, Spiritualized, has a new album you can levitate to
Space-rock’s stars, Spiritualized, has a new album you can levitate to In Kumaon, traditional art is akin to making an offering to god
In Kumaon, traditional art is akin to making an offering to god Elon Musk cannot be re-elected to chairman’s post for three years, but will remain CEO, says SEC; Tesla to appoint independent chairman, two independent directors, and a board committee to control Musk’s communications
Elon Musk cannot be re-elected to chairman’s post for three years, but will remain CEO, says SEC; Tesla to appoint independent chairman, two independent directors, and a board committee to control Musk’s communications Probe will include scrutiny of auditor Price Waterhouse’s resignation, Vakrangee’s tax filings in the past five years, the number of outlets across India through which it provides financial services, and its shareholding structure
Probe will include scrutiny of auditor Price Waterhouse’s resignation, Vakrangee’s tax filings in the past five years, the number of outlets across India through which it provides financial services, and its shareholding structure The Supreme Court on Friday granted women of all ages the right to enter the Sabarimala temple
The Supreme Court on Friday granted women of all ages the right to enter the Sabarimala temple रामपुर बुशहर में 132 ग्राम चिट्टा (ड्रग्स) के साथ पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है.
रामपुर बुशहर में 132 ग्राम चिट्टा (ड्रग्स) के साथ पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. आज से 2 साल पहले 29 सितंबर को भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें देश के जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर आतंकियों को ढेर किया था. लिहाजा, सर्जिकल स्ट्राइक के दिन को प्रदेश के विभिन्न क्षेंत्रों में बीते शनिवार को पराक्रम पर्व के रूप में मनाया गया. शिमला के एतिहासिक रिज मैदान पर राज्य स्तरीय पराक्रम पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. इस मौके पर शहीदों के परिवार और सेवानिवृत्त सैनिकों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर सेना के हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.
आज से 2 साल पहले 29 सितंबर को भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें देश के जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर आतंकियों को ढेर किया था. लिहाजा, सर्जिकल स्ट्राइक के दिन को प्रदेश के विभिन्न क्षेंत्रों में बीते शनिवार को पराक्रम पर्व के रूप में मनाया गया. शिमला के एतिहासिक रिज मैदान पर राज्य स्तरीय पराक्रम पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. इस मौके पर शहीदों के परिवार और सेवानिवृत्त सैनिकों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर सेना के हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. राज्यस्तरीय हिमाचल उत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या में देश प्रदेश के युवाओं ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया. सांस्कृतिक संध्या में एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव कश्यप, सेवक कन्स्ट्रक्शन के एमडी तल्विन्द्र सिंह सभ्रवाल, सुधीर भसीन, एमडी विन्सम हिल, बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान कृतिका तनवर ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया.
राज्यस्तरीय हिमाचल उत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या में देश प्रदेश के युवाओं ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया. सांस्कृतिक संध्या में एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव कश्यप, सेवक कन्स्ट्रक्शन के एमडी तल्विन्द्र सिंह सभ्रवाल, सुधीर भसीन, एमडी विन्सम हिल, बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान कृतिका तनवर ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया. हिमाचल प्रदेश स्पोर्टस कल्चर एडं एन्वायरमेंट एसोसिएशन पहली बार जिला शिमला ग्रामीण युवाओं के लिए क्रिक्रेट महाकुंभ का आयोजन करवा रही है. अक्तूबर माह में 9 से 30 तारीख तक चलने वाले क्रिकेट महाकुंभ का आगाज सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. शिमला ग्रामीण से अब तक 450 टीमें पंजीकरण करवा चुकी हैं और अभी भी टीमों की एंट्री का सिलसिला जारी है.
हिमाचल प्रदेश स्पोर्टस कल्चर एडं एन्वायरमेंट एसोसिएशन पहली बार जिला शिमला ग्रामीण युवाओं के लिए क्रिक्रेट महाकुंभ का आयोजन करवा रही है. अक्तूबर माह में 9 से 30 तारीख तक चलने वाले क्रिकेट महाकुंभ का आगाज सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. शिमला ग्रामीण से अब तक 450 टीमें पंजीकरण करवा चुकी हैं और अभी भी टीमों की एंट्री का सिलसिला जारी है. हिमाचल प्रदेश में चंबा जिला के डलहौजी क्षेत्र में डलहौज़ी से बाथरी तक की सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है. यहां पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है. कई साल पहले यहां सड़क पर तारकोल डाला गया था लेकिन कुछ दिनों के बाद वह उखड़ गया और अब हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
हिमाचल प्रदेश में चंबा जिला के डलहौजी क्षेत्र में डलहौज़ी से बाथरी तक की सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है. यहां पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है. कई साल पहले यहां सड़क पर तारकोल डाला गया था लेकिन कुछ दिनों के बाद वह उखड़ गया और अब हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. हिमाचल प्रदेश के नाहन क्षेत्र में रेणुका विधानसभा चुनाव क्षेत्र के सांगना सताहन पंचायत के अम्बोटा गांव के लोगों को अभी तक सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है. आलम यह है कि लोगों को सड़क तक पहुंचने के लिए करीब 2 से 3 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है. वीडियो क्लिप में यह साफ देखी जा सकता है कि किस तरह एक मरीज को उसके परिजन डंडों के सहारे कंधों पर उठाकर ले जा रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के नाहन क्षेत्र में रेणुका विधानसभा चुनाव क्षेत्र के सांगना सताहन पंचायत के अम्बोटा गांव के लोगों को अभी तक सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है. आलम यह है कि लोगों को सड़क तक पहुंचने के लिए करीब 2 से 3 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है. वीडियो क्लिप में यह साफ देखी जा सकता है कि किस तरह एक मरीज को उसके परिजन डंडों के सहारे कंधों पर उठाकर ले जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी राज्य हरियाणा की सस्ती शराब अवैध रूप से बेची जा रही है. इससे न केवल प्रदेश के राजस्व को चूना लग रहा है बल्कि शराब माफियाओं की जड़े प्रदेश में गहरी होती जा रही है. दूसरी ओर हिमाचल सहित चार पड़ोसी राज्यों में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ छेड़ी जा रही जंग विधानसभा क्षेत्र पांवटा व नाहन में बेअसर होती नज़र आ रही है.
हिमाचल प्रदेश में पड़ोसी राज्य हरियाणा की सस्ती शराब अवैध रूप से बेची जा रही है. इससे न केवल प्रदेश के राजस्व को चूना लग रहा है बल्कि शराब माफियाओं की जड़े प्रदेश में गहरी होती जा रही है. दूसरी ओर हिमाचल सहित चार पड़ोसी राज्यों में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ छेड़ी जा रही जंग विधानसभा क्षेत्र पांवटा व नाहन में बेअसर होती नज़र आ रही है. बीते दिनों मनाली घाटी में हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. वहीं बर्फ का रेगिस्तान कहे जाने वाले जिला लाहौल स्पीति का भी देश दुनिया से सम्पर्क कट गया है. इसके चलते लाहौल स्पीति की लाइफलाइन कहे जाने वाले मनाली लेह मार्ग पर भारी बर्फबारी के चलते यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया है. इस मार्ग के बन्द होने से सैकड़ों वाहन, पर्यटक व स्थानीय लोग बर्फ के इस रेगिस्तान में कैद हो गये थे. इन्हें बाद में इस क्षेत्र में आने जाने के लिए बनाई गई रोहतांग टनल से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
बीते दिनों मनाली घाटी में हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. वहीं बर्फ का रेगिस्तान कहे जाने वाले जिला लाहौल स्पीति का भी देश दुनिया से सम्पर्क कट गया है. इसके चलते लाहौल स्पीति की लाइफलाइन कहे जाने वाले मनाली लेह मार्ग पर भारी बर्फबारी के चलते यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया है. इस मार्ग के बन्द होने से सैकड़ों वाहन, पर्यटक व स्थानीय लोग बर्फ के इस रेगिस्तान में कैद हो गये थे. इन्हें बाद में इस क्षेत्र में आने जाने के लिए बनाई गई रोहतांग टनल से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. हिमाचल प्रदेश में बीते छह दिनों से नदी नाले कहर बनकर टूट रहे हैं. नदी नालों से इस बार हिमाचल में जहां करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं कई लोगो को अपनी जानें भी गंवानी पड़ी है. इस नुकसान के बाद राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि नदी नालों के समीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा क्योंकि नदी नालों के तेज बहाव प्रदेश में भारी जान माल का नुकसान हो रहा है.
हिमाचल प्रदेश में बीते छह दिनों से नदी नाले कहर बनकर टूट रहे हैं. नदी नालों से इस बार हिमाचल में जहां करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं कई लोगो को अपनी जानें भी गंवानी पड़ी है. इस नुकसान के बाद राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि नदी नालों के समीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा क्योंकि नदी नालों के तेज बहाव प्रदेश में भारी जान माल का नुकसान हो रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मतिथि के मद्देनजर हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नाहन में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया. उन्होंने नगर परिषद कर्मचारियों व बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नाहन स्तिथ माल रोड व इसके आसपास सफाई की. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाकर देश में स्वच्छता को लेकर एक नई जागृति लाई है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मतिथि के मद्देनजर हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नाहन में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया. उन्होंने नगर परिषद कर्मचारियों व बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नाहन स्तिथ माल रोड व इसके आसपास सफाई की. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाकर देश में स्वच्छता को लेकर एक नई जागृति लाई है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है. हिमाचल प्रदेश का अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा इस वर्ष 19 अक्तूबर से लेकर 25 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है. उत्सव के लिए इस बार 210 देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है. शिमला में इस बावत राज्यस्तरीय बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य सचिव विनीत चौधरी के अलावा वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी के विधायक किशोरी लाल, कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर और रघुनाथ भगवान के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह भी मौजूद रहे.
हिमाचल प्रदेश का अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा इस वर्ष 19 अक्तूबर से लेकर 25 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है. उत्सव के लिए इस बार 210 देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है. शिमला में इस बावत राज्यस्तरीय बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य सचिव विनीत चौधरी के अलावा वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी के विधायक किशोरी लाल, कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर और रघुनाथ भगवान के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह भी मौजूद रहे. हिमाचल प्रदेश में बस किराए में बढ़ोतरी के फैसले पर सरकार लगातार घिरती नजर आ रही है. वामपंथ विचारधारा से जुड़े भारतीय जनवादी नौजवान सभा ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरूआत कर दी है. डीवाईएफआई प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारियों में जुट गई है.
हिमाचल प्रदेश में बस किराए में बढ़ोतरी के फैसले पर सरकार लगातार घिरती नजर आ रही है. वामपंथ विचारधारा से जुड़े भारतीय जनवादी नौजवान सभा ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरूआत कर दी है. डीवाईएफआई प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारियों में जुट गई है. देश में महिलाओं के साथ बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के विरोध में चलाए गए यात्रा अभियान का जत्था कश्मीर से होता हुआ बीते गुरूवार की देर शाम को मंडी पहुंचा. इस जत्थे में लगभग 50 लोग शामिल हैं. यह जत्था जगह जगह जाकर महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम की मांग को लेकर महिलाओं को जागरूक कर रहा है. यह जत्था साथ ही महिलाओं को संगठित भी कर रहा है. मंडी में भी इस जत्थे ने शहर के सेरी मंच तक एक रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की.
देश में महिलाओं के साथ बढ़ रही हिंसा की घटनाओं के विरोध में चलाए गए यात्रा अभियान का जत्था कश्मीर से होता हुआ बीते गुरूवार की देर शाम को मंडी पहुंचा. इस जत्थे में लगभग 50 लोग शामिल हैं. यह जत्था जगह जगह जाकर महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम की मांग को लेकर महिलाओं को जागरूक कर रहा है. यह जत्था साथ ही महिलाओं को संगठित भी कर रहा है. मंडी में भी इस जत्थे ने शहर के सेरी मंच तक एक रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की. हिमालच प्रदेश में चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के होली में खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद भारी बारिश और भूस्खलन के चलते शेष बचे 7 शिक्षा खंडों के बच्चों को बीते गुरूवार को जिला प्रशासन ने उनके घरों के लिए रवाना कर दिया. इन्हें बग्गा तक करीब चार दर्जन छोटे वाहनों में लाया गया उसके बाद 15 बसों के जरिए आगे भेजा गया.
हिमालच प्रदेश में चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के होली में खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद भारी बारिश और भूस्खलन के चलते शेष बचे 7 शिक्षा खंडों के बच्चों को बीते गुरूवार को जिला प्रशासन ने उनके घरों के लिए रवाना कर दिया. इन्हें बग्गा तक करीब चार दर्जन छोटे वाहनों में लाया गया उसके बाद 15 बसों के जरिए आगे भेजा गया. भाजपा ने शनिवार को सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ को शौर्य दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने केंद्र और राज्य सरकारों से सर्जिकल स्ट्राइक और करगिल युद्ध इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की मांग उठाई है.
भाजपा ने शनिवार को सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ को शौर्य दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने केंद्र और राज्य सरकारों से सर्जिकल स्ट्राइक और करगिल युद्ध इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की मांग उठाई है. परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकारी बसों में 27 श्रेणी के लोग या तो कम किराए पर या फ्री सफर करते हैं. डीजल के दाम बढ़ने से किराया बढ़ोतरी का फैसला लेना लाजमी था.
 परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकारी बसों में 27 श्रेणी के लोग या तो कम किराए पर या फ्री सफर करते हैं. डीजल के दाम बढ़ने से किराया बढ़ोतरी का फैसला लेना लाजमी था. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के पांगी क्षेत्र में जम्मू कश्मीर से आए 16 ट्रैकर्स का संपर्क कट चुका है. इनमें से किसी भी ट्रैक्टर्स से 2 दिन से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के पांगी क्षेत्र में जम्मू कश्मीर से आए 16 ट्रैकर्स का संपर्क कट चुका है. इनमें से किसी भी ट्रैक्टर्स से 2 दिन से संपर्क नहीं हो पा रहा है. राजधानी दिल्ली में बीते शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में हिमाचल की ओर से शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े.
राजधानी दिल्ली में बीते शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में हिमाचल की ओर से शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़े. चंबा पुलिस ने सीमेंट की 37 बोरियों के साथ 2 चोरों को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. रात के अँधेरे में इन चोरों ने एक ट्रक से सीमेंट की 37 बोरियां चोरी की थी.
चंबा पुलिस ने सीमेंट की 37 बोरियों के साथ 2 चोरों को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. रात के अँधेरे में इन चोरों ने एक ट्रक से सीमेंट की 37 बोरियां चोरी की थी. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में एयरफोर्स की टीम का रेस्क्यू आॅपरेशन संपन्न हो गया. चार दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन में वायु सेना करीब 191 लोगों को मौत के मुंह बाहर निकाला.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में एयरफोर्स की टीम का रेस्क्यू आॅपरेशन संपन्न हो गया. चार दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन में वायु सेना करीब 191 लोगों को मौत के मुंह बाहर निकाला. The SEC accused Musk of tweeting false and misleading information in August about financing for his now-abandoned plan to take the company private, and said it was seeking to remove him as an officer or director
The SEC accused Musk of tweeting false and misleading information in August about financing for his now-abandoned plan to take the company private, and said it was seeking to remove him as an officer or director IL&FS to set up legal framework within 45 days to start asset sale process, in talks with lenders for a bridge loan to infuse immediate liquidity
IL&FS to set up legal framework within 45 days to start asset sale process, in talks with lenders for a bridge loan to infuse immediate liquidity The IL&FS group is facing serious liquidity crisis and has defaulted on interest payments on various debt repayments since 27 August
The IL&FS group is facing serious liquidity crisis and has defaulted on interest payments on various debt repayments since 27 August
 
 Posts
Posts
 
 

