Corona virus in Himachal: 27 अप्रैल आधी रात से हिमाचल में कोरोना को लेकर नई बंदिशे लागू हो गई हैं. अब हिमाचल आने वाले हर व्यक्ति को ई-कोविड पास पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवानी होगी. साथ ही कोरोना रिपोर्ट को भी अनिवार्य किया गया है. यदि कोई कोरोना रिपोर्ट के बिना आता है तो उसे 14 दिन के क्वारंटीन किया जाएगा और सातवें दिन उसका कोरोना टेस्ट होगा.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3ubK80t











20 मजदूरों के कोरोना टेस्ट में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. लेकिन कोरोना पॉजिटिव आए लोगों को बस स्टैंड के पास सुलभ शौचालय में ही आइसोलेट कर दिया गया.
Congress Leader Sudhir Sharma house to be made Covid Center: प्रशासन ने इस संबंध में सुधीर को एक लेटर लिखा है और व्यवस्थाएं करने के लिए कहा है. गौरतलब है कि मंगलवार को कांगड़ा (Kangra) में 631 कोरोना के मामले सामने आए हैं. यहां पर 3900 के करीब एक्टिव केस हैं.
Corona virus in Himachal: 27 अप्रैल आधी रात से हिमाचल में कोरोना को लेकर नई बंदिशे लागू हो गई हैं. अब हिमाचल आने वाले हर व्यक्ति को ई-कोविड पास पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवानी होगी. साथ ही कोरोना रिपोर्ट को भी अनिवार्य किया गया है.
Weather in Himachal: मंगलवार को प्रदेश भर में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री, कांगड़ा में 35.1, हमीरपुर में 35.7, मंडी में 35.0, सोलन-नाहन में 34.0, चंबा 33.1, धर्मशाला में 27.2 और शिमला में 26.8 डिग्री पारा दर्ज हुआ है.
Murder in Nalagarh: पुलिस ने आरोपी होशियार सिंह, कुलदीप सिंह व पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि काका अभी फरार है.
Shimla Police Controversy: छेड़खानी का आरोप लगाने वाली युवती का कहना है कि रात को करीब 2:30 बजे दो पुलिसकर्मी नशे की हालत में कमरे में घुसे. कमरे की कुंडी खुली थी, क्योंकि उसके भाई जागे हुए थे और वो अपने बेड पर पढ़ाई कर रही थी. पुलिसकर्मियों ने उसकी रजाई खिंची और ये कहा कि कोई लड़ाई-झगड़े का मामला है.
Corona virus in Himachal: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेरचौक में निर्माणाधीन 108 बिस्तरों वाले फेब्रिकेटिड कोविड अस्पताल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया.
