
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की आठवीं सांस्कृतिक संध्या पंजाब के मशहूर गायक गुरदास मान के नाम रही. उन्होंने एक से बढ़कर एक पंजाबी और सूफियाना गीत प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाई. वहां उपस्थित दर्शकों ने गुरदास मान के पंजाबी गीतों पर जमकर डांस किया. इस दौरान गुरदास मान ने इश्क दा रुतबा, रोटी हक दी खाइए जी, सुपने दे विच, इश्क किया तो जाना, छल्ला, मामला गड़बड़ है आदि गीत गाकर खूब समां बांधा. इससे पहले स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी. मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यहां चंबा के उपायुक्त विवेक भाटिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/33dPYRR